भोपाल। आगामी 20 से 27 जुलाई के मध्य सभी जिला मुख्यालय में उच्च शिक्षा ऋण शिविर लगाये जायेंगे। शिविर यथासंभव महाविद्यालय के प्रांगण में लगाये जायेंगे। शिविर में जिले के सभी शासकीय एवं निजी महाविद्यालय के प्राचार्य भी शामिल होंगे।
शिविर में उच्च शिक्षा ऋण के लिये आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भी शामिल करने के निर्देश दिये गये हैं। शिविर के समस्त आवेदन ऑनलाइन HELAMS के माध्यम से ही प्राप्त किये जायेंगे।
उच्च शिक्षा ऋण योजना
इस योजना में 4 लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी जमानतदार एवं कॉलेटरल सिक्युरिटी के स्वीकृत किया जाता है। इसमें 4 लाख से साढ़े 7 लाख तक के ऋण बैंक को स्वीकार्य जमानतदार के आधार पर और साढ़े 7 लाख से अधिक के ऋण कॉलेटरल सिक्युरिटी के आधार पर स्वीकृत किये जाते हैं।
उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना
योजना में उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकार्ड वाले ऐसे विद्यार्थियों को लाभ मिलता है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये तक है। उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्था में चयनित विद्यार्थी को ही योजना का लाभ मिलता है।
ब्याज अनुदान योजना
योजना में शिक्षण अवधि में उच्च शिक्षा ऋण पर ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। इस योजना का लाभ ऐसे विद्यार्थियों को मिलता है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 4.50 लाख से 7 लाख रुपये तक है।