भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विधानसभाध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी से विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा का मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण कराने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह आज कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभाध्यक्ष श्री रोहाणी से मिले। उन्होंने अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा जिस में अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा का सीधा प्रसारण कराने का आग्रह किया।
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभाध्यक्ष को दिए गए पत्र में कहा कि सदन के अंदर जनप्रतिनिधि क्या करते है यह जनता को पता होना चाहिए। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एक ऐसा महत्वपूर्ण अवसर है जिसके जरिये प्रदेश की जनता जहां विपक्ष के द्वारा उठाए गए मुद्दों और सरकार द्वारा दिए गए जवाब को देख और सुन सकेगा जो कि उसका अधिकार है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि सीधा प्रसारण करने से म.प्र. विधानसभा में एक स्वस्थ परंपरा की इससे शुरूआत होगी।