सीएम की भी नहीं सुनी पटवारी ने, राहतराशि में रिश्वतखोरी का आरोप

शिकायतकर्ता किसानों का दल
आशीष खन्ना/कालापीपल(8109210821)। कालापीपल विधानसभा के धबोटी ग्रामों के किसानों ने आरोप लगाया है कि पटवारी द्वारा सर्वे व राहत राशि के चेक में भारी धंधली कि गई है व पटवारी उमा सोलंकी ने किसानों से मुआवजा राशि के चेक बनाने के एवज में रिश्वत ली व जिन किसानो ने रिश्वत नहीं दी उनको चेक नही बनाये गये।

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसल व अन्य नुकसान को देखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 मार्च को शुजालपुर के ग्राम घुंसी पहुंचे थे व मुख्यमंत्री ने खुद मुख्य सचिव आर परशुराम के साथ पीडित किसानों के खेतों में जाकर बर्बाद हुई फसलों को देखा था। व किसानों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस विपदा की घडी में मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ है। 50 प्रतिशत से उपर हुए नुकसान को भी 100 प्रतिशत माना जाना चाहिए। यह बात खुद सीएम ने कही थी कि किसानों के सर्वे कार्य को उदारतापूर्वक नुकसान का सर्वे अधिकारीयों को करने के निर्देश दिए। और कहा था कि किसानों के सर्वे कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकाररियों को माफ नहीं किया जायेगा।

इस मामले में कालापीपल के अरन्याकला ग्राम में मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम में पधारे मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने कलेक्टर को स्पस्ट निर्देश दिये थे कि जिन ग्रामों में सर्वे कार्य में धांधली हुई है उन गावों में विधायक जी के साथ बैठकर समस्या का समाधान किया जावे। उन गांवों का दोबारा सर्वे कार्य किया जावे लेकिन अधिकारीयों द्वारा प्रभारी मंत्री के आदेष कि धज्जियां उडोते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

कालापीपलल विधानसभा के ग्राम घवोटी के किसानों ने पटवारीयों व अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि पटवारी उमा सोलंकी द्वारा मुआवजे के चेक बनाने में भारी धंधली कि गई है तथा किसानों से खुले रूप् से रूप्यों की पेशकश कि गई है जिन किसानों ने पटवारी को रूपए दिये उनका चेक बना दिया गया व जिन किसानों ने रूपए नही दिये उनका चेक नही बनाया गया।

कालापीपल विधानसभा क्षैत्र के ग्राम धबोटी के दर्जनों किसानों ने पटवारी उमा सोलंकी पर रिष्वत लेने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी महोदया ने जिन जिन लोगों ने पटवारी के कहे अनुसार रूप्ये दिये उनके मुआवजा राषी के चेक तो बना दिये लेकिन जो लोग रूप्ये देने में असमर्थ थे उन लोगों के चेक नही बनाये । जब इस मामले को लेकर किसान तहसीलदार उमा परमार के पास पहुॅंचे तेा तहसीलदार महोदया ने भी किसानों को डंाट कर भगा दिया व कहा कि अगर दोबारा आये तो तुम्हारे खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दुंगी । षासन के नियममानुसार पटवारी को अपने हल्के नम्बर पर ही रहना चाहिए लेकिन ये पटवारी महोदया षाजापुर रहती है तथा इनका मुख्यालय से घर ही 80 किलोमीटर दूर है ये अपने क्षैत्र में महिने दो महिने में एक बार ही आती है। किसान अपना दुखडा लेकर जाये तो कहा जाये । कोई अधिकारी ही इनकी सुनने वाला नही है।

ये है वो वीडियो जिसमें सीएम ने की थी घोषणा


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!