मंदसौर। कल अचानक दोपहर 2 बजे के लगभग अजाक थाने पर उज्जैन लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए थाने पर पदस्थ एक महिला एएसआई को तीन हजार रूपये की रिष्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया बाद मे आरोपी महिला एएसआई को 25000 रूपए के निजी मुचलके पर छोड़ गया।
लोकायुक्त पुलिस टीम के अधिकारी डीएसपी एम.एस षक्तावत के अनुसार अजाक थाने पर पदस्थ महिला सहायक उपनिरीक्षक विजयालक्ष्मी मण्डावरा फरीयादी कन्हैयालाल पिता नागुलाल सूर्यवंषी निवासी वानीखेडी से प्रकरण दर्ज करने के नाम पर तीन हजार रूपये की रिष्वत माग रही थी। फरीयादी ने इससे पहले 500 रूपये दे दिये थे और कल तीन हजार रूपये देने पहुचा था। तभी लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही कर उसे रंगे हाथो पकड लिया जैसे ही उसके हाथ घुलाए की मेडम का चेहरा पीला हो गया ।
यह था मामला - फरीयादी कन्हैयालाल व उसके परिवार वालो के साथ कुछ दिनो पूर्व एक लोहार समाज के व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई थी जिसकी षिकायत फरीयादी कन्हैयालाल द्वारा दलौदा चैकी पर की गई थी वहां पर नही होने पर 26 जुन को कन्हैयालाल ने अनुसूचित जाति कल्याण थाने पर आवेदन देकर मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही चाही गई थी ।
विपक्षी द्वारा ले देकर मामले को दबा दिया गया था । कार्यवाही नही होने पर फरीयादी कन्हैयालाल ने पुनः अनुसूचित जाति थाने पर उपस्थित होकर फरीयाद करी जिस पर थाने पर पदस्थ सहायक उपनिरिक्षक विजयालक्ष्मी मण्डावरा ने फरीयादी से पुनः आवेदन लेकर प्रकरण दर्ज करने हेतु 5000 रूपए रिष्वत मांगी थी । फरीयादी कन्हैयालाल 500 पहले दे चुका था कल 3000 रूपए देने पहुचा था ।