श्रवणमावई(9406528431)सीहोर। जिले के आष्टा में मंगलवार की रात से क्षेत्र में झमाझम बरसात हो रही है। जिससे आष्टा और जावर क्षेत्र से बहने वाली पार्वती, पपनास, उफान पर हैं। जहां पार्वती और पपनास नदी के पुल के ऊपर से पानी के कारण नगर से अलीपुर क्षेत्र कट गया है। चालीस गांवों से अधिक गांव संपर्क विहीन हो गए।
मेहतवाड़ा क्षेत्र में नेवज नदी की वजह से ग्राम भाटीखेड़ा, वनखेड़ा, खटसुरा, बीलपान, जावर में मोह मदपुर, नाई पुरा, मालवीयपुरा, ग्राम अरोलिया, परोलिया, तौलकाखेड़ा, वाचपुरा, मालीपुरा सहित अन्य ग्रामों का संपर्क टूट गया। वहीं कोठरी के कस्तूरबा स्कूल में छात्राएं घिर गई थी। जिन्हें प्रशासन ने सुरक्षित निकाला।
यहां भरा गया पानी
प्रशासन ने पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, डोराबाद, पीली खदान, अलीपुर, मीरपुरा, अस्पताल, पुरानी सब्जी मंडी, भोपाल नाका क्षेत्र में बाढ़ का पानी भर गया। यहां स्थित दुकानों को खाली कराया जा रहा है। लेकिन डोराबाद और पीली खदान क्षेत्र में कुछ लोग अपने घरों घिरे हुए हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण नदियों के किनारे के खेत जल मग्न हो गए। ऐसे में सोयाबीन की फसल भी प्रभावित होगी। वहीं बरसात के कारण संपर्क टूट चुके ग्रामों में मकानों के धराशायी होने की भी खबर है।
नहीं हुए इंतजाम
भले ही प्रशासन नगर में बाढ़ की स्थिति बनते ही हरकत में आया हो। लेकिन पहले से बाढ़ की आशंका होने के बाद भी नगर एक भी मोटर बोट का इंतजाम नहीं हो सका। यदि स्थिति यही रही तो नगर के प्रमुख बाजार, बुधवारा में भी स्थितियां बिगडेंगी। वहीं पचास से अधिक ग्रामों के संपर्क टूट जाने के बाद यहां तक किसी प्रकार की मदद पहुंचना संभव नहीं है।
