सीहोर। सोमवार सुबह झागरिया- भोपाल मार्ग पर आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष रेलम चौहान की गाडी से एक अन्य वाहन आ टककराया, दुर्घटना में अध्यक्ष रेलम चौहान और उनके डाईवर को गंभीर चोटे पहुंची हैं।
जिन्हें उपचार के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है रेलम चौहान इंदोर से भोपाल एक मीटिंग में भाग लेने जा रही थी।