भोपाल। यह सुना तो कई बार होगा कि सांप के जहर से ज्यादा उसका खौफ खतरनाक होता है। मध्यप्रदेश में झाबुआ के पास अलीराजपुर में ऐसा ही एक वाकया हुआ जहां दो लड़कियों की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि खौफ से हो गई।
चंद्रशेखर आजाद नगर के स्कूल कैंपस में छात्राओं के कमरे में सांप घुस गया। सांप को तो चपरासी ने मार दिया लेकिन कमरे में मौजूद दो छात्राएं बेहोश हो गईं। और कुछ घंटों में दोनों की मौत हो गई।
पहले सबको लगा कि सांप के काटने से दोनों की मौत हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि दोनों लड़कियों की मौत सदमे की वजह से हई है। लड़कियां इतनी डर गईं थीं कि उनकी जान निकल गई।
सूचना मिलते ही बीईओ सतीश सिंह, हॉस्टल अधीक्षक सरिता टैगौर पहले कन्या परिसर फिर अस्पताल पहुंचे। जिला प्रशासन ने मृत छात्राओं के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।