मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में वन विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस पर आदिवासी महिलाओं को नग्न कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
आदिवासियों ने कल यहां कलेक्टर से इस मामले की शिकायत कर बताया कि वन विभाग तथा पुलिस की टीम उनकी गृहस्थी का सामान तथा महिलाओं के जेवरात भी साथ ले गए।
आदिवासियों परिवारों का नेतृत्व कर रहे एकता परिषद के अध्यक्ष उदयभान सिंह परिहार तथा जिलाध्यक्ष रमेचंद्र के नेतृत्व में यहां आए आदिवासियों ने शिकायत में कहा है वन विभाग के अधिकारी तथा टेंटरा थाने के पुलिसकर्मियों का दल 16 जुलाई को शाहपुरकलां आया था।
इस दल ने महिलाओं को निर्वत्र कर उनके हाथ पीछे बांध दिए और उनसे मारपीट की। इनका आरोप है कि इस दल ने उनकी झोंपडियां तोड दी और गृहस्थी का सामान तथा महिलाओं के जेवरात ले गए। मामले की शिकायत दर्ज कराने वे जब टेंटरा थाने गए तो थानेदार ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शिकायत में आदिवासी परिवारों ने यह कृत्य करने वाले वन विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।