भोपाल। बाहरी तामझाम और हॉल की रौनक देखकर होटलों में खाना खाने वाले सावधान हो जाएं। चमकदार सिल्वर पेपर में लपेट कर परोसी जाने से पहले रोटियों और आटे पर मक्खियों का मेला लगा हो सकता है। इसके साथ ही चटपटे स्वाद वाला आलू दम, गोभी मसाला सब्जी से लेकर चिकन तक सड़ा हो सकता है।
यही हकीकत है राजधानी के होटल व रेस्टोरेंट की, जिसका खुलासा शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में की गई छापेमारी में हुआ। एसडीएम टीटी नगर सुनील दुबे ने बिट्टन मार्केट स्थित इंडियन होटल (दीपक किचन) से मक्खियां से पटे गुंथे आटे और रोटियां फिकवाईं।
बिट्टन मार्केट स्थित हकीम होटल का पनीर खराब था तो ईवनिंग पॉइंट रेस्टोरेंट से 4 किलो सड़ी गोभी फिंकवाई। बैरागढ़ एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा ने लालघाटी स्थित अंगारा फाइन रेस्टोरेंट से बदबूदार चिकन फिकवाया।
एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव ने 7 प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर 7500 रुपए का स्पॉट फाइन करवाया। यह कार्रवाई कलेक्टर निशांत वरवड़े के निर्देश पर हाल ही में शुरू की गई है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं।