भोपाल। उज्जैन अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेमकुमार यादव अधिवक्ता की गत 2 जुलाई को गोली मारकर की गई। हत्या के विरोध में एवं अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग को लेकर 8 जुलाई को राजधानी के वकील अदालतों में काम नहीं करेंगे।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देंवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मप्र राज्य अधिवक्ता संघ की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 8 जुलाई को पूरे प्रदेश के वकील अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग को लेकर अदालती काम से अलग रहेंगे। राज्य अधिवक्ता परिषद की ओर से पदाधिकारी विजय चौधरी, युवा अधिवक्ता कल्याण परिषद की ओर से अध्यक्ष हेंमेंद्र तिवारी ने अधिवकताओं से अपील की है कि वे सोमवार को अदालती काम से अलग रहकर सहयोग प्रदान करें।