भोपाल। अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री राघवजी धार्मिक पुस्तकें पढ़कर रात गुजार रहे हैं। वहीं शाम को कैदियों से बातों में अपने को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे रात में भी कैदियों से बातें करते हैं।
राजनीतिक मुद्दों के सिवाय सभी मुद्दों पर अपनी राय दे रहे हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक है। बीती रात लाइब्रेरी से तीन आध्यात्मिक किताबें इश्यू की गई हैं। आज दिनभर वे उन्हीं किताबों में मसरूफ रहे। मंगलवार को उनसे मिलने के लिए उनकी पत्नी हीरा बेन पहुंची। इस दौरान करीब एक घंटे तक उन्होंने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान जेल में बंद राघवजी ने पत्नी हीरा बेन से बेटी ज्योति शाह और बेटा लोकेश व दीपक के बारे में चर्चा की।