भोपाल। शासन द्वारा सेमेस्टर सिस्टम में डिग्री पूरी करने लिए निर्धारति तय समय-सीमा में जिन विद्यार्थियों की डिग्री पूरी नहीं हो सकी है, उनके लिए मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग ने झटका देने वाला पत्र जारी किया है।
विभाग ने इस पत्र के जरिए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कॉलेज के प्राचार्यों को सूचित किया है ऐसे विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि स्नातक (यूजी) करने के लिए पांच वर्ष और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स करने के लिए तीन वर्ष की सयम सीमा निर्धारित की गई थी। तय समय-सीमा में सैंकड़ो विद्यार्थी अपनी पूरी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके हैं।
विद्यार्थियों का तर्क था कि उनके लिए सेमेस्टर सिस्टम प्रणाली नई है। इसके चलते उन्हें कई परेशानी हुई हैं। अब विभाग ने पत्र लिख सभी प्राचार्यों को साफ तौर बताया है कि इस संबंध में बिल्कुल भी रियायत नहीं दी जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा आयोजित करने के लिए विभाग को लगातार पत्र मिल रहे हैं। वहीं कई विद्यार्थी व प्राचार्य इन कोर्स की समय-सीमा में बढ़ोत्तरी करने की मांग भी कर रहे हैं। गौरतबल है कि ऐसे विद्यार्थियों के पूर्व में भी विशेष परीक्षा आयोजन किया जा चुका है।