भोपाल। चिकित्सा अधिकारी, दंत शल्य चिकित्सक तथा विशेषज्ञ कैडर के अफसरों के चार स्तरीय वेतनमान को मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। सनद रहे कि पिछले दिनों डॉक्टरों ने हड़ताल की धमकी दी थी।
उच्च वेतनमान की स्वीकृति के लिए 6 वर्ष, 12 वर्ष और 18 वर्ष की सेवा अवधि की गणना कैडर में नियुक्ति की तिथि से होगी।
नया वेतनमान 28 अगस्त 2008 की स्थिति में स्वीकृत कर निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा 30 मई 2012 को जारी विभागीय आदेश के तहत अन्य प्रावधान यथावत लागू रहेंगे। मंत्रिपरिषद में यह भी तय हुआ है कि 23 मई 2009 को जारी विभागीय आदेश के तहत चिकित्सकों को अधिक भुगतान किए गए वेतन भत्ते की राशि की वसूली छठवें वेतनमान के एरियर से की जाएगी। इस समायोजन के बाद भी यदि अंतर की कोई राशि लंबित रहती है तो उसकी वसूली संबंधित चिकित्सक को देय चिकित्सा सेवा भत्ते से की जा सकेगी।
कितने साल की नौकरी पर कौन सा वेतनमान
श्रेणी किसे
कनिष्ठ 6 साल की नौकरी के बाद
वरिष्ठ कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में 6 साल की नौकरी करने पर
प्रवर 12 साल की नौकरी करने पर
वरिष्ठ प्रवर 18 साल की नौकरी करने पर केवल 2 प्रतिशत को
10 प्रतिशत तक घट जाएगी रिकवरी की राशि
मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रांताध्यक्ष डॉ. ललित श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टरों को चार स्तरीय वेतनमान का वित्तीय लाभ अगस्त 2008 से मिलेगा। डॉक्टरों की वरिष्ठता उनकी नियुक्ति की तारीख से तय होगी। डॉ. श्रीवास्तव के मुताबिक करीब 22 सौ डॉक्टरों को चार स्तरीय वेतनमान का लाभ मिला है, जिसकी रिकवरी की जा रही थी। मंगलवार को कैबिनेट में हुए निर्णय के बाद रिकवरी राशि का आंकड़ा भी 90 प्रतिशत तक घट जाएगा। इसके अलावा वेतन भत्तों के रूप में मिली राशि की रिकवरी छठे वेतनमान के एरियर और चिकित्सा सेवा भत्ते से की जाएगी।