नीमच। हत्या और अपहरण का एक आरोपी पुलिस को फर्जी जमानत दिखाकर जेल से बाहर निकल गया। मामला सामने आने पर अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से अपने साथी प्रापर्टी डीलर का अपहरण करने और फिर सुपारी देकर मध्यप्रदेश में उसकी हत्या कराने के आरोपी नरेन्द्र कोठारी के खिलाफ नीमच कोतवाली पुलिस ने फर्जी जमानत आदेश पेश कर जेल से रिहा होने का मामला दर्ज किया है।
कोठारी के फर्जी बेल ऑर्डर दिखाकर भागने की खबर अदालत को तब मिली जब लगातार चौथी बार पेशी पर उसे पेश नहीं करने के लिए अदालत ने जेल प्रशासन से पूछताछ की। इस पर इंदौर के सेंट्रल जेल प्रशासन ने बताया कि आरोपी लगभग एक माह पहले ही जमानत पर रिहा हो चुका है। अदालत ने जेल प्रशासन से रिहाई के दस्तावेज मंगवाए, तो वे फर्जी निकले।
इस बारे में नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि अदालत से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।