मध्यप्रदेश के बडवानी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह भूकंप के मामूली झटके लोगों ने महसूस किए गए। भूकंप के हल्के झटकों के बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
बडवानी के अपर कलेक्टर एसके सकुनिया ने बताया कि बडवानी तथा पाटी विकासखंड के कुछ ग्रामों में सुबह भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. एहतियातन राजस्व अमले को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बडवानी स्थित इंदिरा सागर परियोजनाआई.एस.डी.के भूकंप मापी केंद्र पर मात्र कम्पन का समय ही रिकार्ड हो पाया. उपकरण में तकनीकी खराबी के कारण भूकंप की तीव्रता नहीं मापी जा सकी.