मध्यप्रदेश राहत दल की असलियत जानने शिवराज सिंह पहुंचे ऋषिकेश

भोपाल। उत्तराखंड में मध्यप्रदेश से गए राहतदल की मिल रहीं शिकायतों के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं ऋषिकेश स्थित रिलीफ कैंप पहुंचे और सीधे यात्रियों से बात की। यहां भी यात्रियों ने मध्यप्रदेश के राहत दल के लापरवाह एवं असंवेदनशील रवैये की शिकायत की।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार देर शाम ऋषिकेश के यात्रा बस टर्मिनल रिलीफ कैंप पहुंचे और मध्यप्रदेश के यात्रियों की कुशलक्षेम जानी। रविवार देर सायं करीब साढ़े नौ बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अधिकारियों के साथ बस टर्मिनल स्थित मध्यप्रदेश के रिलीफ कैंप पहुंचे। यहां उन्होंने यात्रियों का हाल जाना और कुशलक्षेम पहुंची। यात्रियों ने उन्हें बताया कि उनके कई परिजनों का अब तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है, अधिकारी यह भी नहीं बता पा रहे हैं वह निकले भी या नहीं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से फंसे यात्रियों को जल्द से जल्द निकालने की मांग की ताकि उन्हें परिजनों का पता चल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी यात्रियों को निकाल लिया जाएगा। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान परमार्थ निकेतन के लिए रवाना हो गए जहां उनका रात्रि प्रवास था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!