भोपाल। भविष्य निधि से रकम निकालने या हस्तांतरित करने के लिए अब खाताधारकों को भविष्य निधि (पीएफ) कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जुलाई के पहले सप्ताह से भविष्य निधि कोष की ऑनलाइन निकासी और हस्तांतरण सेवा शुरू करने जा रहा है। ऑनलाइन सेवा शुरू होने पर खाताधारक आसानी से अपने आवेदन की मौजूदा स्थिति भी जान सकेंगे।
नए केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (सीपीएफसी) केके जालान के मुताबिक नई सेवा को 4 जुलाई तक लागू किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले ईपीएफओ ने एक जुलाई से इसे शुरू करने का ऐलान किया था।
सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन सेवा शुरू करने संबंधी ब्योरा सोमवार को नए श्रम मंत्री शीशराम ओला के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद ही नई सेवा शुरू करने का दिन तय होगा।
उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ ने किसी भी पीएफ आवेदन को तीन दिन के अंदर निपटाने का फैसला किया है। इस बाबत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थिति का जायजा लेने के लिए ईपीएफओ में 5 जुलाई को जोनल अधिकारियों की बैठक होने वाली है।
मालूम हो कि ऑनलाइन दावों को कम समय में निपटाने और खाता हस्तांतरण में मदद के लिए ईपीएफओ एक सेंट्रल क्लियरेंस हाउस भी बना रहा है। इस सेवा से ईपीएफओ के पांच करोड़ से ज्यादा खाताधारक लाभान्वित होंगे।
ईपीएफओ के अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन सेवा शुरू होने के बाद संगठन का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा पीएफ खाताधारकों को स्थायी खाता नंबर देना है, जिससे कि नौकरी बदलने के बाद कर्मचारियों को नया पीएफ खाता खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस योजना को अगले वर्ष तक अमली जामा पहनाया जा सकता है। ईपीएफओ के अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में करीब 1 करोड़ 20 लाख पीएफ निकासी या हस्तांतरण संबंधी दावे किए जा सकते हैं।