सब जानते हैं “मुंडे” का जवाब

राकेश दुबे@प्रतिदिन। चुनाव आयोग नोटिस देकर पूछे या कोई नेता हलफ उठाकर,शपथ लेकर भी, कभी यह सच नहीं बतायेगा,उसने चुनाव में कितना निवेश किया और किस-किस से निवेश कराया है |कोई भी चुनाव तयशुदा राशि से नहीं लड़ा जा रहा है |

न आय, अपराध और जानकारियां ही ठीक दी जा रही हैं| शपथ पत्र का मूल्य मजाक या सनसनी के अतिरिक्त कुछ नहीं बचा है | और इस हमाम में सब की दशा एक जैसी है, सबको सब दिखाई दे रहा है और सब न दिखने का नाटक कर रहे हैं |

आज एक समझदारी की बात आई है, जो इस चुनाव की गाड़ी को पटरी पर ला सकती है|  लेकिन,उसे कोई मानेगा नहीं | बात नरेंद्र मोदी ने दोहराई है, इसलिए अब इसे  साम्प्रदायिक भी कोई कह दे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए | बात पते की है | इससे, चुनाव के पहले की टोपी-गमछा तुष्टिकरण राजनीति, चुनाव के पहले बंटने वाली शराब,कंबल और नकदी का व्यवहार रुकेगा और किसी सिंह,पंवार या मुंडे को जवाब भी नहीं देना होगा | नरेंद्र मोदी ने दोहराया है “अनिवार्य मतदान और राइट टू रिजेक्ट” | देश के कई विचारक और चिंतक पहले ही यह सब कह चुके हैं |

इसे तब भी किसी ने नहीं माना था | चुनाव निवेश का वह धंधा बन गया है, जो समाज सेवा, देश प्रेम जैसे सब्जबाग दिखा कर पीढियों को अकूत दौलत दिलाता है| एक दो अपवाद को छोड़ दें , बिना कोई काम करे, राजनीतिज्ञों की पूंजी हर साल 100 प्रतिशत तक कैसे बढती है | आंकड़े हर सदन में हैं | देश का हर आदमी जानता है “मुंडे” का जवाब क्या होगा ?


  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं। 
  • संपर्क  9425022703

  • भोपाल समाचार से जुड़िए
    कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
    टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
    व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
    X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
    जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!