जबलपुर। यहां संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के 29 पद लापता हो गए हैं। पहले शिक्षा विभाग ने 368 रिक्त पद घोषित किए थे परंतु अब जब शालावार भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो 339 पद रह गए। सवाल यह उठता है कि ये 29 पद कहां गए। कहीं किसी को बैकडोर इंट्री तो नहीं दे दी गई।
यह सवाल भोपालसमाचार.कॉम के समाचार मित्र मुकेश काछी ने उठाया है। उनका कहना है कि सविदा शाला शिक्षकों की भर्ती आरटीई के अनुसार कयो नही की जा रही है। शिक्षा विभाग दारा वर्ग-3 के जबलपुर मे पहले 368 पद दिये गये थे पर जब शाला अनुसार पद दिये गये तब सारे जनपद पचायतों के पद जोडे जाने पर 339 पद ही हो रहे है। आखिर ये 29 पद कहां गये।
कही अधिकारियो दवारा किसी और को तो लाभ नही पहुचाया जा रहा है? ऐसे ही वर्ग-2 मे बायो के 49 पद दिये गये थे पर शाला अनुसार पद 39 ही हो रहे है। इस बात की जानकारी अधिकारियो से ली जानी चाहिये। पदों की गणना करने के लिये पहले पोर्टल पर विज्ञापन से जबलपुर के पचायतों के पद जोङकर देखे फिर शाला अनुसार पद जोडें, फर्क पता चल जायेगा। ऐसा ही अन्य जिलों के पदों के साथ भी किया गया है। इसकी जांच कराकर इसे तत्काल दुरुस्त किया जाना चाहिए।