यहां पोस्टमार्टम के लिए कंधे पर लटकाकर लाईं जातीं हैं लाशें

पीएम के लिए लाश ले जाते ग्रामीण
दीपक ताम्रकार/मंडला। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला में पुलिस और प्रशासन की संवेदनशीलता एवं चुस्त व्यवस्थाओं की पोल यह देखते ही खुल जाएगी कि यहां ग्रामीण इलाकों में हत्याएं हो जाने के बाद परिजनों को लाश का पीएम कराने के लिए उसे कंधे पर लटकाकर पीएम हाउस तक ले जाना पड़ता है।

कहीं किसी नियम की किताब में यह लिखा होगा कि हत्या के बाद लाश का पीएम कराने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। शासकीय वाहन 'शव वाहिका या एम्बूलेंस' में लाश को पीएम हाउस तक लाया जाता है और पीएम के बाद पीड़ित परिवार तक पहुंचाया भी जाता है। 


परंतु मंडला में ऐसा कोई सिस्टम लागू नहीं होता। यहां हत्याएं या अप्राकृति मौत होने के बाद परिजनों को दुख के साथ साथ एक नई किस्म की परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस आती है कागजी कार्रवाई करती है और परिजनों को लाश का पीएम कराने का निर्देश देकर रवाना हो जाती है। अब परिजनों की जिम्मेदारी हो जाती है कि वो कैसे भी करके लाश का पीएम कराएं, नहीं कराया तो पुलिस बेवजह बंद भी कर देती है।

यह रहा ताजा उदाहरण

मृतक का नाम दीपक गौड़ .पिता बसोरी लाल -उम्र 8 साल
निवासी ग्राम धनगांव थाना मवई जिला मंडला।
शुक्रवार 28 जून 2013 की देर रात बच्चे को उसी के जीजा ने बड़ी बेरहमी से मार कर पास के कुआ में फेक दिया। दूसरे दिन गाँव के लोगो को पता चला तो उन्हों ने मामले की जानकारी मवई थाने को दी ...जिस पर कारवाही करते हुए पुलिस ने पंचनामा बना कर लाश को pm के लिए मवई बुलाया ....लेकिन ये लाश परिवार और गाँव के लोगो ने मिलकर खटिया के सहारे अपने कंधे में लाद कर नंगे पैर 4 किलो मीटर दूर मवई के अस्पताल ले गए ..ग्रामीणों ने बताया की पुलिस और हॉस्पिटल से कोई भी मदद नहीं मिली जिसके चलते हम लोग लास को धनगांव से मवई अस्पताल ले जा रहे हैं, जहां इसका pm होगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!