भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि सदन में कांग्रेस द्वारा लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव प्रदेश की जनता के साथ भद्दा मजाक है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस को मुद्दे नहीं मिल रहे है, कांग्रेस को प्रदेश में हो रहा विकास रास नहीं आ रहा है।
मध्यप्रदेश में विकास का ताना-बाना न बुना जाये इसलिए सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाकर संकुचित राजनीति की जा रही है। उन्होनें कहा कि प्रदेश की जनता में भारतीय जनता पार्टी के प्रति लगाव और शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति विश्वास के सामने ऐसा झूठे अविष्वास प्रस्ताव सदन में नहीं टिकने वाला।
उन्होनें कहा कि पहले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अपनी पार्टी में अपने लिए विष्वास मत हासिल कर लें, फिर प्रदेश की राजनीति करें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पार्टी नेतृत्व के प्रति ही अविश्वास है, क्योंकि कांग्रेस सिर्फ घोटालें कर देष की अर्थव्यवस्था को गिराने और गरीबों के साथ खोखले वायदे करने का काम आजादी के बाद से ही कर रही है।
उन्होनें कहा कि कांग्रेस अपने झूठे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इतनी मस्त है कि वह विष्वास ही नहीं कर पा रही है कि प्रदेष की जनता इतनी खुशहाल और समृद्ध कैसे है। यह भारतीय जनता पार्टी के सुषासन, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के अथक प्रयास और लोक कल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम है।