दमोह। जनपद शिक्षा केन्द्र बटियागढ के जनशिक्षकों एवं बीएसी ने बीआरसी, एससी खिरा की मानसिक आर्थिक प्रताडना व तानाशाही से तंग आकर आज श्री खिरा के विरूद्ध अपर कलेक्टर एवं मिशन संचालक श्री जे.सी.जटिया को बीआरसी के विरूद्ध कार्यवाही करने एव बीआरसी को तत्काल पद से हटाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि बी.आर.सी.द्वारा सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित आदेशों निर्देशों पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों की जानकारी जनशिक्षकों एवं बीएसी को नही दी जाती है जिससे विभाग की सारी गतिविधियां शून्य होती जा रही है।
बीआरसी श्री खिरा द्वारा जनशिक्षकों एवं बीएसी सहित समस्त स्टाफ को माह मई, जून का वेतन नही दिया गया है। इसके एवज में श्री खिरा द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है। मकान भाडा का एरीर्य भुगतान, छटवे वेतन की एरीयर्स की चैथी किस्त का भुगतान, खेल कूद प्रतियोगिताओं के भुगतान, फोटो कापी एवं कार्यालयीन स्टेशनरी का भुगतान, प्रतिभा पर्व द्वितीय चरण सत्यापन अधिकारियों का भुगतान, एवं मानीटरिंग का भुगतान, नही करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुये जनशिक्षकों ने इसका शीघ्र निराकरण करने की मांग की है बी.आर.सी. श्री खिरा के विरूद्ध लामबंद हो चुके जनशिक्षकों ने कहा है कि श्री खिरा को तत्काल पद से नही हटाया गया तो सभी जनशिक्षक बी.ए.सी. एव बी.जी.सी. समस्त स्टाप समूहिक त्याग पत्र दे देगें।
महेश असाटी,सुदामा पाठक
9893922893,9179564416