अध्यापकों को चार किश्तों में समान वेतन की घोषणा, मंडला में उड़ाया गया गुलाल

मंडला। अध्यापकों को आज गुरूपूर्णिमा के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में जन आर्शीवाद यात्रा के प्रारम्भ में  समान कार्य का समान वेतन देने की घोषणा की।

माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक अच्छे होंगें और उनकी व्यवस्थाएं अच्छी होंगीं तभी वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बनायेगें। राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने कहा कि मुख्यमंत्री की औपचारिक घोषणा से अध्यापकों ने राहत की सांस ली है।

यद्यपि चार किस्तों में समान कार्य का समान वेतन दिये जाने पर अध्यापकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फिर भी अध्यापकों ने समान कार्य समान वेतन का रास्ता प्रशस्त हो जाने पर गुलाल उड़ाकर प्रसन्नता व्यक्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अध्यापक को पहली किस्त अप्रैल 2013 से 2500रू, अध्यापक को 3000रू. और वरिष्ठ अध्यापक को 3500रू मिलेगी

अगली किस्त अप्रैल 2014 में मिलेगी और इस तरह 2016 में सभी अध्यापकों का वेतन शिक्षकों के समान हो जायेगा।

उल्लेखनीय है कि अध्यापकों को सरकार अप्रैल 2013 से 2300 से 3500रू. की वृद्वि कर चुकी है। राज्य अध्यापक संघ के डी.के.सिंगौर, रवीन्द्र चैरसिया, शिवशंकर पाण्डे, सुनील नामदेव, भागवत सिंगौर, सुभाष सिंगौर,अजय पटेल, देवेन्द्र चैरसिया, लक्ष्मण सिंगौर, जयकृष्ण सिंगौर, देवेन्द्र कछवाहा, रमैया मरावी, सतीष शुक्ला, ब्रजेश डोंगसरे, संजीव दुबे रिचा श्रीवास्तव, साईना केशर, मृदुला चैरसिया, आभा दुबे, मंजरी दुबे, उषा ठाकुर, निशांत दुबे आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की है।


डीके सिंगौर
जिलाध्यक्ष मंडला
राज्य अध्यापक संघ
9425483556
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!