भोपाल। मध्यप्रदेष में अध्यापको को समान कार्य समान वेतन की घोषणा गुरूपूर्णिमा के दिन होना तय थी जिसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में आयोजित जन आषीर्वाद कार्यक्रम की जिसे लेकर अध्यापको में असामंजस्य की स्थिति बनी हुई है कि समान कार्य समान वेतन चार किस्तो में वह भी एक वर्ष की एक किस्त।
उक्त विषय पर अध्यापक मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे ने बताया कि वर्ष अप्रैल 2013 से समान कार्य समान वेतन की पहली किस्त अप्रैल 2014 को दूसरी 2015 को व तिसरी 2016 को चैथी किस्त देने की बात मुख्यमंत्रीजी ने घोषणा में कही जबकि अध्यापक संयुक्त मोर्चा मात्र एक या दो किस्त पर सहमत हुआ था।
अब किस्तो को लेकर अगली रणनिति मोर्चे की प्रदेष समिति जो करेगी वह सभी को मान्य होगा कि किस तरह रणनिती बनाना है पर मुख्यमंत्रीजी की घोषणा से जहा एक साथ पूरा समान कार्य समान वेतन नही मिला जिसकी सभी को आषा थी। जहा छत्तीसगढ मंे समान कार्य समान वेतन एक निष्चित समय के आधार पर आठ वर्ष सेवाकाल पर पूरा दिया गया किंतु यहा सेवाकाल के बजाय वेतन सभी अध्यापको को किस्तो में दिया यह सब हमारे विभिन्न संगठनो की आपसी फुट व निष्क्रियता की देन है कि लगभग चार लाख संख्या वाले प्रदेष के सबसे बडे संगठन की समस्या को लेकर घोषणा से पहले मुख्यमंत्री महोदय ने एक भी संगठन के एक भी पदाधिकारी को विश्वास में नही लिया और सीधे घोषणा कर दि जबकि सभी संगठनो के सभी पदाधिकारीयों को बुलाकर विभिन्न मांगो पर व्यवस्थित चर्चा कर सरकार और सगठन की रजामंदी से निर्णय लेकर घोषणा करना थी पर सरकार ने हड़ताल के समय हड़ताल से अलग होकर हड़ताल का विरोध करने वाले संविदा षिक्षक संघ के फुट का फायदा उठाया जिसका खामियाजा आज देखने को मिला जहा छत्तीसगढ में एक किस्त में वेतन के साथ हमें पूरा लाभ व सेवा के साथ प्रमोशन भी दिया वही हमें आज मात्र किस्तो के नाम पर चार वर्ष के लंबे इंतजार में झौक दिया अब भी वक्त है सभी संगठन आपसी भेदभाव भुलकर फिर से षिघ्र भोपाल में एक समय और एक मंच पर आकर अगली रणनिती तैयार करें वरना गंभीर परिणाम भोगना पडेगे, जो आज भी हम भोग रहे है ंिकतु इस बीच यह तो तय हो गया कि
अप्रैल 2013 से समान कार्य समान वेतन के तहत जो पूर्व में 4500ग्रेड पे था बदलकर उसके स्थान पर वर्ग एक को 9300-34800 व 7 प्रतिषत एचआर, 80 प्रतिषत डीए व 3600 ग्रेड पे के मान से वेतन निर्धारण होगा यदि आदेष में नियुक्ति दिनांक 1998 से दिया जाता है तो समय वेतनमान मिलेगा। किंतु पहली किस्त मंे कितना और क्या वेतन होगा यह आदेष के बाद ही स्पष्ट होगा।
अप्रैल 2013 से समान कार्य समान वेतन के तहत वर्ग देा को 9300-34800 व 7 प्रतिषत एचआर, 80 प्रतिषत डीए व 3200 ग्रेड पे के मान से वेतन निर्धारण होगा यदि आदेष में नियुक्ति दिनांक 1998 से दिया जाता है तो समय वेतनमान मिलेगा। किंतु पहली किस्त मंे कितना और क्या वेतन होगा यह आदेष के बाद ही स्पष्ट होगा।
अप्रैल 2013 से समान कार्य समान वेतन के तहत वर्ग तीन को 5200-20200 व 7 प्रतिषत एचआर, 80 प्रतिषत डीए व 2400 ग्रेड पे के मान से वेतन निर्धारण होगा यदि आदेष में नियुक्ति दिनांक 1998 से दिया जाता है तो समय वेतनमान मिलेगा। किंतु पहली किस्त मंे कितना और क्या वेतन होगा यह आदेष के बाद ही स्पष्ट होगा। किंतु अप्रैल से जुलाई माह तक यदि षिघ्र आदेष आता है तो सभी को एरियर मिलेगा।
जहा मुख्यमंत्री की घेाषणा से अध्यापको में खुषी है वही इस बात का मलाल ज्यादा हुआ हैकि अप्रैल 2013-14 के बीच देा किस्तो में समान कार्य समान वेतन देना चाहिए चार किस्तो में नही। समान कार्य समान वेतन चार वर्षो मंे चार किस्त मुख्यमंत्री की घोषणा से अध्यापको में संतोष नही एक किस्त में दिया जाना चाहिए पूरा वेतन।
मनोज मराठे मोबाईल 9826699484
