भोपाल। नागपुर मण्डल के नागपुर-वर्धा रेल खण्ड पर शिंडी-तुलजापुर स्टेशनों के मध्य दिनांक 19 जुलाई 2013 को भारी बारिश के कारण रेल ट्रेक (किलोमीटर संख्या 789/7.5) बह जाने के कारण रेल यातायात अवरूद्ध हो गया था, जिसके कारण इस मार्ग की सभी गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी।
रेल ट्रेक को सुधार कर आज प्रातः6:20 बजे डाउन ट्रेक रेल यातायात हेतु चालू कर दिया गया है। आज दिनांक 22 जुलाई 2013 को भोपाल से रवाना हुई 12968 जयपुर-चैन्नई एक्सप्रेस को अपने निर्धारित रूट पर रवाना किया गया। इसी प्रकार बल्लारशाह की ओर से भोपाल होकर जाने वाले 12721 दक्षिण एक्सप्रेस को सर्वपथम इस ट्रेक से चलाया गया।
इसके पश्चात दोनों दिशानों की सभी गाड़ियां अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जा रही है । मध्य रेल नागपुर मण्डल द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त रेल खण्ड में बाधित अप ट्रेक मंगलवार दोपहर बाद प्रारंभ होने की संभावना है ।