भोपाल। परिवर्तन यात्रा के दौरान पूरे प्रदेश भर में क्रांतिकारी की तरह दहाड़ने वाले मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेजे गए एक नोटिस पर ही भाग खड़े हुए और मीडिया के पीछे जा छिपे।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पत्नी साधना सिंह द्वारा दिए गए मानहानि के नोटिस का गुरुवार को जवाब भेज दिया है। इस जवाब में नेता प्रतिपक्ष अपने बयान से पलट गए हैं। सिंह की ओर से उनके वकील विनीत गोधा ने नोटिस का जवाब भेजा है। जवाब में कहा गया है कि कि उनके पक्षकार ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया, जिसे लेकर नोटिस भेजा गया है।
मीडिया ने गलत बयान छापा है। जवाब में मुख्यमंत्री के वकील को कानूनी कार्रवाई नहीं करने की सलाह भी दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि यदि कानूनी कार्रवाई की जाती तो इसके वे भी बचाव में कानूनी कार्रवाई करेंगे। नेता प्रतिपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के पास नोट गिनने की मशीन होने के बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने 18 जून को मानहानि का नोटिस भेजा था।