भोपाल। राजधानी के एक निजी अस्पताल में कोटरा सुल्तानाबाद का एक और डेंगू पीड़ित व्यक्ति मिला है, लेकिन पिछली बार की तरह सीएमएचओ ने उक्त व्यक्ति को डेंगू पीड़ित मानने से इंकार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोटरा सुल्तानाबाद निवासी एक व्यक्ति डेंगू से पीड़ित पाया गया है। एक निजी अस्पताल में उक्त की रैपिड पद्धति से डेंगू की जांच की गई। हालांकि इस बावत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. उपेंन्द्र दुबे ने व्यक्ति को डेंगू पीड़ित होने से मना कर दिया है।
उनका कहना है कि विभाग सिर्फ एलाइजा रीडर से की गई जांच में पॉजीटिव पाए लोगों को ही डेंगू पीड़ित मानता है। बहरहाल व्यक्ति के खून का सैंपल जांच के लिए मलेरिया जांच केंद्र में भेजा जा चुका है। मालूम हो कि गत दिन पूर्व ई-7 अरेरा कॉलोनी निवासी एक युवती के डेंगू के पीड़ित होने की खबर प्रकाश में आई थी, जिसके सीएमएचओ ने यही तर्क देर डेंगू प्रभावित नहीं माना था। अब राजधानी में डेंगू पीड़ितों की संख्या 6 हो चुकी है।