आशीष खन्ना (8109210821)। कालापीपल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम हाजीपुर के ग्रामीण मुकेश मेवाडा को शराब कम्पनी के लोग खोंखर कला से जबरन उठा कर अपने साथ ले गये जब मुकेश अपनी भाभी के लिए मेडीकल से दवाई लेने जा रहा था।
इस बात कि जानकारी उसके भाई धीरज को लगी तो वह शराब कम्पनी के लोगो से मिलने के लिए गया तो शराब कम्पनी के लगभग 40 लोगों ने हवाई फायर करते हुए तीनों ग्रामीणों पर लाठीयों से हमला कर दिया। बताया जाता है शराब कम्पनी सिकरवार लिकर्स के गुण्डो ने ग्रामीणों से हवाई फायर करते हुए मारपीट कि है क्षैत्र में इस शराब कम्पनी का काफी आतंक है और इनके द्वारा आये दिन इस प्रकार कि घटनांए होना आम बात है।
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि शराब ठेकेदार रसूखदार व्यक्ति है व पुलिस उसके दबाब में ग्रामीणों पर ही केस कायम करवाने की मंशा रखती है बताया जाता है कि शराब ठेकेदार प्रदेश कि बडी राजनैतिक पार्टी का जिला अध्यक्ष है। पुलिस इस मामले कि जांच का आश्वासन देकर वैधानिक कार्यवाही कि बात कर रही है ।