इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दूसरे शहर से आई एक महिला ने किराए पर एक फ्लैट लेकर वहां सेक्स रैकेट का धंधा चलाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि दूसरे शहर से आई एक महिला कॉलगर्ल किराए का फ्लैट लेकर उसमें रहने लगी। थोड़े दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में महिला की हद बढऩे लग गई।
उसके घर पर और लड़कियों का आना जाना लगने लगा। धीरे-धीरे उस फ्लैट में और भी लोग आने लगे। इस वजह से परेशान पड़ोसियों ने जब महिला से इस बात की शिकायत की तो महिला ने उन्हें बोलना शुरू कर दिया। जिससे महिला का पड़ोसियों से झगड़ा हो गया। इसके बाद मुहल्ले के होनहार युवकों ने महिला पर नजर रखनी शुरू कर दी।
जिससे महिला के धंधे का सच सामने आ गया। जब सब लोगों को पता चला कि फ्लैट में दो महिलाएं एक युवक के साथ मौजूद है। तब पड़ोसियों ने महिला के धंधे के बारे में पुलिस को सारी बात बताई तो पुलिस जब वहां पहुंची तो दो महिला व एक युवक उन्हें देख कर बिना कपड़ों के ही भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने उन तीनों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।