भोपाल। भोपाल से बीना के बीच ट्रेनों की रफ्तार फिर बढेगी। तीसरी रेल लाइन के इंटरलॉकिंग के लिए निरस्त एवं बदले गए रूट पर चल रही ट्रेनें सोमवार से अपने निर्धारित रूट पर चलेगी।
रेलवे ने 12 जून से 7 जुलाई तक तीसरी रेल लाइन इंटरलॉकिंग के कारण ये बदलाव किया था। इस दौरान कई ट्रेनों को भोपाल से बीना के बीच सभी स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया था, उन्हें भी रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। अब छोटे स्टेशनों एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनें नहीं रुकेंगी। दरअसल, तीसरी रेल लाइन के काम के चलते बीना से भोपाल के बीच छोटे स्टेशनों पर भी एक्सपे्रस और सुपर फास्ट ट्रेनों को पैसेंजर की तरह चलाया जा रहा था। अब यात्री छोटे स्टेशनों की यात्रा के लिए पूर्व की तरह पैसेंजर ट्रेनों का इस्तेमाल कर सकेंगे।