भोपाल। रेलवे में 1 जुलाई से 3 नई व्यवस्थाएं शुरू होने जा रही हैं। पहली व्यवस्था में आरक्षित टिकटों के निरस्त करने के नियम बदल दिए गए हैं। ये नियम सामान्य आरक्षित, तत्काल एवं इंटरनेट से बुक किए गए टिकट पर भी प्रभावी होगा। दूसरी व्यवस्था में मोबाइल से रेल टिकट की बुकिंग की जा सकेगी, साथ ही कुली के नए भाडे भी एक जुलाई से लागू हो जाएंगे।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। नए निर्देश के तहत ट्रेन के निर्धारित समय से दो घंटे बाद कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा। दो घंटे से कम समय में टिकट कैंसलेशन पर निर्धारित राशि काटकर शेष राशि वापस कर दी जाएगी। यही व्यवस्था इंटरनेट से लिए गए ई-टिकट पर भी लागू होगी।