भोपाल। मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक संघ की बैठक मंत्रालय स्थित संघ के दफ्तर में हुई। संघ के प्रांताध्यक्ष साबिर खान ने बैठक को संबोधित किया।
साबिर खान ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाहन चालकों की मांग के बारे में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। इसको ध्यान में रखते हुए मप्र शासकीय वाहन चालकों ने 15 दिन बाद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।