जूडॉ की सेलरी अन्य प्रदेशों में 35 हजार, मध्यप्रदेश में 5500: अब सब मिलकर करेंगे हड़ताल

भोपाल। जूनियर डॉक्टरों द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ चलाई जा रही हड़ताल की मुहिम अब केंद्रीय समन्वय समिति तय करेगी। यह जानकारी जूडा अध्यक्ष डॉ. आदर्श वाजपेयी ने दी।

उन्होंने बताया कि 27-28 जून का इंदौर में चली जूनियर डॉक्टर की प्रदेश व्यापी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। समिति ही अब हड़ताल के आगे का रुख तय करेगी। डॉ. वाजपेयी ने बताया कि समिति करीब सादस्य रहेंगे। सदस्यों की घोषणा एक जुलाई को कर दी जाएगी।

डॉ.आदर्श वाजपेयी ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि अब जूनियर डॉक्टर 5,400 रुपए के ग्रेड- पे, 15,600 के बेसिक वेतन व 80 प्रतिशत डीए के लिए आंदोलन करेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पहले ही डॉक्टरों का डीए बढ़ाए जाने के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में डीए तो दूर मानदेय में भी इजाफा नहीं किया जा रहा है, जबकि अन्य प्रदेशों में डॉक्टरों को 35 हजार से 45 तक का मानदेय दिए जाता है, साथ उन्हें डीए और टीए भी मिलता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!