भोपाल। छह दिनों से लापता भाजपा के एक कार्यकर्ता की लाश पुलिस ने पुल पातरा के नाले से रविवार सुबह बरामद की है। हत्या से नाराज लोगों ने थाने पर प्रर्दशन कर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
उधर एक थाना प्रभारी द्वारा अभद्रता किए जाने से श्मशान घाट पर हंगामा की स्थिति बन गई थी, जिसे संभालने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक ग्राम दामखेड़ा निवासी 45 वर्षीय काशीराम पुत्र कमल सिंह पटेल(लोधी) की लाश पुलिस ने सुबह बरामद की है। लाश काफी खराब हालत में पहुंच गई थी। मृतक की शिनाख्त उसके परिजनों ने की है। मृतक 25 जून को घर से गांव में स्थित एक डेयरी पर जाने का कहकर निकला था। उसके बाद से लापता था।
परिजनों ने उसकी 26 जून को गुमशुदगी दर्ज करायी थी। इसके बाद परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए अपहरण का प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर दो दिन पहले थाने पर प्रर्दशन किया था। इस दौरान उन्होने अपने ही दूर के रिश्तेदार और पड़ोसी अयोध्या प्रसाद और उनके परिजनों पर पुरानी रंजिश के चलते अपहरण की आशंका व्यक्त की थी।
पुलिस ने 29 जून को मृतक के बेटे नरेंद्र की शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। लाश मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने थाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रर्दशन करते हुए चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश देकर जैसे -तैसे मामला शांत कराया गया। आठ लोग हिरासत में पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए मृतक के परिजनों के संदेह के आधार पर अयोध्या प्रसाद और उसके सात परिजनों को हिरासत में लिया है।