भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) रविवार को आयोजित कराई गई। राजधानी के दस परीक्षा केंद्रों पर छह हजार से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे। यूजीसी द्वारा नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है।
देश के 70 से अधिक विवि में जूनियर रिसर्च फेलो प्राप्त करने व लैक्चरर की पात्रता हासिल करने के लिए परीक्षा में शामिल हुए। नेट परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। पहली पाली का प्रथम प्रश्न पत्र सौ अंक का था। इसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, पैराग्राफ संबंधी 60 प्रश्न पूछे गए। इसमें से परीक्षार्थियों को 50 प्रश्न हल करने थे। इसके बाद दूसरी पाली में उम्मीदवारों की च्वाइस के अनुरूप भरे गए विषय के प्रश्नपत्र हल कराए गए। इसमें सौ अंक के 50 प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने बताया कि पहले पर्चे में सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए।