उज्जैन। भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने नौकर के कथित यौन शोषण मामले में मध्यप्रदेश का वित्त मंत्री पद गंवाने वाले राघवजी मामले की सफाई देते हुए कहा कि यह एक ‘मानवीय कमजोरी’ है, इससे कोई नहीं बच सकता है।
झा ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में राघवजी मामले में प्रतिक्रिया पूछने पर कहा कि यह उनका (राघवजी) व्यक्तिगत मामला है, संगठन स्तर पर यही किया जा सकता है कि ऐसे व्यक्ति को संगठन से बाहर कर दिया जाए और हमने यही किया भी है।
यहां सवाल यह उठता है कि अपने नौकर के साथ अप्राकृतिक सेक्स 'मानवीय कमजोरी' कैसे हो सकती है, और यदि यह प्रभात जी के लिए सामान्य बात है तो यह जानना जरूरी है कि भाजपा मैं और ऐसे कितने हैं जो इस 'मानवीय कमजोरी' से ग्रस्त हैं।