सीहोर। शनिवार की शाम एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी का माहौल बन गया। आष्टा के सिविल अस्पताल परिसर में रहने वाली नर्स की बेटी का आरोप है उसके पिता द्वारा ही मेरी माँ की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आष्टा सिविल अस्पताल में पदस्थ 50 वर्षीय नर्स श्रीदेवी पत्नी प्रसन्नया कुमार अस्पताल परिसर में बने क्वार्टर में रहती है। उसकी बेटी भोपाल के नूतन कालेज की छात्रा है जबकि उसका बेटा पुणे में शिक्षा प्राप्त कर रहा है।
शनिवार की शाम नर्स श्रीदेवी की लाश उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी का वातावरण बन गया। बताया जाता है कि नर्स के गले में रस्सी पड़ी हुई थी लाश मिलने के बाद श्रीदेवी की बेटी द्वारा पुलिस और मीडियाकर्मियों तथा अस्पताल स्टाफ के सामने चिल्ला चिल्ला कर कहा कि मेरी माँ की हत्या पिता द्वारा की गई है।
पुलिस के अनुसार इन दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर वाद विवाद की स्थिति बनी रहा करती थी जिसके चलते ही यह नौबत आई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि श्री देवी की मौत का कारण क्या है?