भोपाल/शैलेन्द्र पाराशर (7566984906)। राजधानी के प्रख्यात हिन्दी अखबार पीपुल्स समाचार में कार्यरत पत्रकार वरिष्ट पत्रकार आदेश प्रताप सिंह भदौरिया पर बीती रात दो बादमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में उनके मित्र की मौत हो गई जबकि आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
ये हमला उस वक्त हुआ जब श्री भदौरिया प्रेस से लौट रहे थे। और घर जाते सेकण्ड बस स्टाप पर अपने मित्र सन्नी से बात कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर दो हमलावारों आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे इस फायरिंग में चार गोली कार में लगने के बाद एक गोली आदेश के हाथ में लगी।
बदमाशों ने अगला निशाना आदेश के बड़े भाई सरल को बनाया, लेकिन गोली सरल को न लगकर आदेश के मित्र सन्नी के सीने में जा लगी और गोली लगने से सन्नी की मौत हो गई, जबकि आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। टीटी नगर थाने मे एफआईआर दर्ज कर हमलावारों को पूलिस ने रात के 3 बजे मिसरोद मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना तुलसी नगर क्षेत्र में मातामंदिर के पास शुक्रवार रात सुनील माने उर्फ सन्नी अपने पत्रकार साथी आदेश भदौरिया के साथ कार में बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान राजेश उर्फ बब्बू उपाध्याय ने अपने एक साथी के साथ वहां आकर गोली चला दी। गोली लगने से सुनील और आदेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में सुनील ने दम तोड़ दिया।
आदेश का नर्मदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मिसरोद से पकड़ लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दो बदमाश पहले मिनाल रेसीडेंसी पहुंचे, जहां बाइक को छोड़ा और कार में सवार होकर मिसरोद की ओर निकल गए। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया था। आरोपी राजेश उपाध्याय का भाई अम्बरीश पुलिस मुख्यालय में सिपाही है।
गृहमंत्री पहुंचे अस्पताल
गृहमंत्री उमारशंकर गुप्ता आदेश भदौरिया का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। गृहमंत्री ने कहा कि आरोपी कोई भी हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
