भिंड। मध्य प्रदेश में भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक के काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलाई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमवीर सिंह यादव ने बताया कि भाजपा विधायक राकेश शुक्ला रौन थाना क्षेत्र के ग्राम निवसाई में जनसंपर्क अभियान पर थे उनका काफिला वापस आ रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उनके काफिले पर हवाई फायर किये हैं।
हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि अभी तक विधायक शुक्ला या उनके किसी साथी द्वारा पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गयी है।