भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार की सफलता से कांग्रेस बौखला गयी है और घटिया स्तर पर उतर आयी है।
मुख्यमंत्री ने गूरुवार को ‘अटल ज्योति अभियान’ की शुरुआत करते हुए कहा कि भाजपा ने पहले प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने की बात की थी तब कांग्रेसियों ने उन्हें सपनों का सौदागर बताया था लेकिन जब उन्होंने यह कर दिखाया तो अब कांग्रेसी कहने लगे हैं कि यह तो केन्द्र सरकार की योजना के कारण संभव हुआ है।
चौहान ने कहा कि यदि यह केन्द्र सरकार की योजना के तहत संभव हुआ है तो कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में यह योजना लागू क्यों नहीं की गयी। चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा सरकार की सफलता से बौखलाकर परिवर्तन यात्रा निकाली और बोखलाहट में ही अब विपक्ष उन्हें निशाने पर लेकर ओछी बाते कर रहा हैं।
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को कुछ सूझ नहीं रहा है। इसलिए वे अब उनकी छबि खराब करने में जुट गये हैं और बात बात पर उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रदेशवासियों को बचाने के बाद उन्होंने जब विमानतल पर संवाददाताओं से चर्चा की तो नेता प्रतिपक्ष ने इसके लिये भी उनसे इस्तीफा दिये जाने की बात कर दी।