भोपाल। इतने बड़े धार्मिक स्थल और धार्मिक यात्रा के आयोजन के बावजूद श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरतने वाली उत्तराखंड सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पत्रकारों से कही। वे मंगलवार को सुनील जोशी हत्याकांड में मंगलवार को कोर्ट में पेश होने पहुंची थी।
उत्तराखंड मामले में उन्होंने मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह आपदा क्षेत्र पहुंचकर वे श्रद्धालुओं को साथ लाए, इससे वे अच्छे मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। इससे पहले साध्वी सहित आरोपियों को विशेष न्यायाधीश एनआईए वीके पांडे की अदालत में पेश किया गया।
जहां एनआईए की ओर से अदालत को बताया गया कि आरोपियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश आवेदन वापस लिए जा रहे हैं, जिसके चलते 10 जुलाई तक एनआईए की ओर से चालान पेश किया जाएगा।