रातों रात खाली हो गए दर्जन भर किसानों के बैंक अकाउंट: पीड़ा जनसुनवाई में सुनाई

भोपाल। साहब, हमारे बचत खाते बैरसिया ग्रामीण बैंक में थे। हमारी बिना जानकारी के हमारे खातों को खाली कर दिया गया है, जबकि न तो हमने कोई विड्रावल फार्म भरा और न ही कई महीनों से बैंक तक गए हैं। खातों से पैसा निकल जाने की शिकायत करने पर बैंक वालों ने धमकाकर भगा दिया और पुलिस भी हमारी सुनवाई नहीं कर रही है।

यह शिकायत मंगलवार को कलेक्टर की जनुसनवाई में बैरसिया से आए दर्जनभर किसानों ने की। किसानों ने बताया कि खातों में गड़बड़ी की गई है, जिसमें बैंक वालों की भूमिका है। जनसुनवाई कर रहे एडीएम बसंत कुर्रे ने तत्काल एसडीएम बैरसिया को निर्देश दिए कि वह सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा बैरसिया के जिन खाता धारकों ने गड़बड़ी की शिकायत की है, उनके खातों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें।

जनसुनवाई के तहत मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में सात आवेदकों ने कमिश्नर एसबी सिंह को आवेदन दिए। कमिश्नर सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट में पचपन आवेदकों ने आवेदन दिए। यहां पर एडीएम बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर आरएस परिहार, जीएस धुर्वे ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निराकरण के सिलसिले में जरूरी निर्देश दिए।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!