भोपाल। साहब, हमारे बचत खाते बैरसिया ग्रामीण बैंक में थे। हमारी बिना जानकारी के हमारे खातों को खाली कर दिया गया है, जबकि न तो हमने कोई विड्रावल फार्म भरा और न ही कई महीनों से बैंक तक गए हैं। खातों से पैसा निकल जाने की शिकायत करने पर बैंक वालों ने धमकाकर भगा दिया और पुलिस भी हमारी सुनवाई नहीं कर रही है।
यह शिकायत मंगलवार को कलेक्टर की जनुसनवाई में बैरसिया से आए दर्जनभर किसानों ने की। किसानों ने बताया कि खातों में गड़बड़ी की गई है, जिसमें बैंक वालों की भूमिका है। जनसुनवाई कर रहे एडीएम बसंत कुर्रे ने तत्काल एसडीएम बैरसिया को निर्देश दिए कि वह सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा बैरसिया के जिन खाता धारकों ने गड़बड़ी की शिकायत की है, उनके खातों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें।
जनसुनवाई के तहत मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में सात आवेदकों ने कमिश्नर एसबी सिंह को आवेदन दिए। कमिश्नर सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट में पचपन आवेदकों ने आवेदन दिए। यहां पर एडीएम बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर आरएस परिहार, जीएस धुर्वे ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निराकरण के सिलसिले में जरूरी निर्देश दिए।