शुलाजपुर/आशीष खन्ना (8109210821)। शुजालपुर में सिंधी धर्मशाला में आज भाजपा कार्यकताओं का प्रशिक्षण शिविर व चुनाव पूर्व कि तैयारी एवं मार्ग दर्शन के लिए प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री आज दोपहर शुलाजपुर पहुंचे तथा वहां जिलें कि पाचों विधानसभा में भाजपा का परचम कैसे लहराया जाये इसके लिए भाजपा के जमीनी कार्यकताओं को घर तक पहुंचाकर भाजपा शासनकाल में किये गये कार्यो को आम जनता के बिच पहुचाने की बात कही।
जब मिडिया ने मेनन कि महिला साथी के गायब होने की बात पूछना चाही तो मेनन कैमरे के सामने से भागते नजर आये। उन्होने संगठन का हवाला देते हुए बात करने से इन्कार किया ।