राजधानी में जमा हुए प्रदेश भर के कोटवार

0
भोपाल। कोटवार यूनियन के बैनरतले प्रदेश भर के हजारों कोटवारों ने सोमवार को शाहजहांनी पार्क से जुलूस निकालकर विधानसभा मार्च किया। इस अवसर पर कोटवारों ने अपनी वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसके पूर्व शाहजहांनी पार्क में हुई सभा को सीटू के प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान, सहायक महासचिव एटी पद्मनाभन, कोटवार यूनियन के संभागीय सचिव अरुण चौहान, पीएन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कोटवारों के प्रति सरकार का सामंती रवैया होने से वे खुद को बंधुआ मजदूर महसूस कर रहे हैं। उनकी जायज मांगों को सरकार तुरंत मंजूर करे। 

जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कोटवारों को ईएसआई बीमा योजना में शामिल कर सेवा भूमि का मालिकाना हक दिया जाए। दबंगों और भू-माफियाओं द्वारा कब्जाई गई भूमि को मुक्त करवाकर फसल का दस गुना मुआवजा दिया जाए। कस्बा स्तर पर कोटवारों के पद यथावत रखते हुए ड्रेस खाकी रंग के कपड़े के साथ सिलाई लागत राशि दी जाए। 

प्रदर्शन में अंबाराम मालवीय, विक्रम सिंह आलपुरिया, भगवान दास बैरागी, जीवन सिंह चौहान, संतोष जायसवाल, प्रह्लाद सिंह सोनकच्छ, देवीलाल वर्मा सतवास, अंबाराम चौबारा धीरा, भागीरथ नानूखेड़ी, देवीलाल बामनखेड़ी, महेश चोबा पिपलिया, रामभरोसे रेहटी, ईश्वर सिंह धानखेड़ी और इंदौर के रघुनाथ शामिल थे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!