भोपाल। कांग्रेस सदस्य आरिफ अकील के सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि इस साल फरवरी से 15 जून की अवधि में प्रदेश में 8079 युवतियों के गायब , 596 युवतियों का अपहरण, 240 युवतियों की हत्या, 170 युवतियों के साथ सामूहिक बलात्कार और 32 युवतियों को जिंदा जलाने के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
इस अवधि में प्रदेश में 83 नाबालिग बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण हुए है और इनमें 17 प्रकरणों में आरोपियों के फरार होने से गिरμतारी नहीं हो सकी है। वर्ष 2008 से जून 2012 तक की अवधि में प्रदेश में कुल 608 महिलाओं को जिंदा जलाने के प्रकरण भी दर्ज किए गए है। गृहमंत्री ने विधायक लखन घनघोरिया ने प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश में वर्ष 2012-13 एवं जून 15जून 2013 तक बलात्कर के कुल 5241 प्रकरण दर्ज किए हैं एवं सामूहिक बलात्कार के कुछ 509 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस समयावधि में नाबालिकग बच्चियो के साथ बलात्कार के प्रकरणों की संख्या 2934 है। गृहमंत्री ने विधायक निशिथ पटेल के एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एक फरवरी 1 से 15 जून तक प्रदेश में बलात्कार की 1768 घटनाएं हुई है। 19 महिलाओं की हत्या, ग्लानिवश 13 महिलाओं ने आत्महत्या की।