मप्र में चुनाव लड़ाने प्रोफेशनल पॉलिटीशियन्स को तलाश रही है कांग्रेस

भोपाल। प्रदेश में की सत्ता पर हर हाल में काबिज होने की जुगत में जुटी कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में काफी चौंकाने वाले चेहरों को सामने रखने की तैयारी में है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने शुक्रवार को इसके संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा के अनुसार प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अच्छी छवि और जीतने की योग्यता वाले सभी वर्गो के नेताओं और बेहतर प्रोफेशनलों को टिकट दिया जायेगा।

मोहन प्रकाश गुरुवार को प्रदेश के दोनों सह प्रभारियों संजय निरूपम और राकेश कालिया सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के साथ संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

  • मोहनप्रकाश जी के विचार तो बहुत अच्छे हैं परंतु अब देखना यह है कि क्या मोहन प्रकाश वो रास्ता बना पाएंगे जिसके चलते ये प्रोफेशनल्स क्षेत्रीय क्षत्रपों की मर्जी के बिना उन तक या उनके राहुल गांधी तक पहुंच भी पाएं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!