भोपाल। राज्य शासन ने गैर-शासकीय संस्थाओं को विभिन्न प्रयोजन के लिए भूमि आवंटन की सुस्पष्ट नीति तैयार करने के लिए पूर्व में गठित मंत्रि-परिषद् समिति का पुनर्गठन किया है।
वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, वाणिज्यिक कर, जल संसाधन और पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में पुनर्गठित समिति में संसदीय कार्य, विधि और विधायी कार्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आवास मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करण सिंह वर्मा तथा गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव, राजस्व समिति के सदस्य-सचिव होंगे।