शाजपुर के किसान का सीएम के नाम खुलाखत

भोपाल। शाजापुर के एक किसान नरेन्द्र तिवारी ने शिवराज सरकार को याद दिलाया है कि 2008 में जो किसानों का कर्जा माफी की घोषणा की गई थी, 2013 के चुनाव में आने से पहले कम से कम वो तो पूरी कर दें। श्री तिवारी ने भोपालसमाचार.कॉम को भेजे मेल में अपनी बात रखने का प्रयास किया है।

हम बिना किसी कांटछाट के सीधे प्रकाशित कर रहे हैं वो मेल जो हमें शाजापुर के एक किसान श्री तिवारी की ओर से प्राप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा 2008 के चुनाव में किसानो के 50 हजार रूपये तक के कर्ज माफी की घोषणा की थी जो कि आज तक अधुरी किसान को भरोसा कि भा.जा.पा. सरकार ने हमेषा जो वादा किया वह पुरा किया लेकिन 2008 के चुनाव से पहले किया गया वादा आज तक पुरा नहीं किया किसान हमेषा 50 हजार कर्ज माफी की का रस्ता देख रहे हैं भोपाल में किसान महापंचायत बुलाई थी उसमें भी किसानो को भरोसा था कि मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान किसान हितेषी हैं जरूर किसानों की पीड़ा समझेगे और भा.जा.पा. द्वारा किया गया वादा पुरा करेंगे लेकिन उस दिन भी किसानों के हाथ कुछ नहीं। जबकि केन्द्र सरकार ने 2009 के लोकसभा चुनाव में किसानो ऋण माफी एवं कर्ज माफी का तोहफा किसानो को दिया था लेकिन भ्रष्टाचार की आड़ में कुछ हीं किसानो के हाथ वह तोफ लगा। उसके बाद भी कितनी ही प्राकृतिक आपदाऐं आई कितने हीं किसाानो ने अपनी जांन की बली दे दी फिर भी आज भी किसान कर्ज में फसा पड़ा हुआ हैं।

नरेन्द्र तिवारी, नंदु 
(किसान-जिला-शाजापुर,म.प्र.) 
9827809595

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!