भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कूम्ही नैगई गांव में एक देशी डॉक्टर साइटिका का इलाज गाय दूध का इंजेक्शन लगाकर कर रहा है। ये डॉक्टर महज चुटकी भर दूध से कमर से लेकर पैर तक नसों के दर्द के इस लाइलाज मर्ज को ठीक करने का दावा कर रहा है।
वह करीब दस साल से इलाके में सक्रिय है, लेकिन शासन-प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है। खास बात तो यह है कि वह सीरिंज भी नहीं बदलता और एक ही से सभी का इलाज करता है। क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी भी कहते हैं कि इस तरह से इलाज संभव नहीं है और वे उस गाँव का दौरा कर हकीकत जानने का प्रयास करेंगे।
इंटर मीडिएट पास गोविंद पटेल नाम के इस देशी डॉक्टर का दावा है कि वह गाय के दूध के इंजेक्शन से वह साइटिका का मर्ज ठीक कर देता है। उसके मुताबिक रोजाना दस से बीस लोग उसके पास आते है और ठीक होकर भी जाते हैं। डॉक्टर के दरबार में बैठे ग्रामीण भी उसके इस अनोखे इलाज की प्रशंसा करते हैं और कहते हैं कि 10-20 हजार रुपए की दवाई कराने के बाद भी आराम नहीं मिला, लेकिन दूध के इंजेक्शन से उन्हें आराम है।
गोविंद पटेल का दावा है कि वह कई सालों से साइटिका का इलाज कर रहा है। इसके लिए वह गाय के दूध में कुछ ऐसी जड़ी-बूटी मिलाता है, जिससे मरीज का दर्द फुर्र हो जाता है। उसकी क्लीनिक में उसके गुरु रामपाल महाराज की तश्वीर लगी है और डॉक्टर साहब उन्हीं के आशीर्वाद से इस तरह का इलाज करते है।
