सिवनी। शासकीय आदेशों की अवहेलना और वित्तीय अनियमितताओं के चलते जिले के एक प्राचार्य और शिक्षिका को जबलपुर संभागायुक्त के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार सिवनी जनपद पंचायत के ग्राम परसिया स्थित शासकीय शाला के प्राचार्य तरुण कुमार अहिरवार तथा ग्राम पंचायत रुमाल स्थित शाला की शिक्षिका स्नेहलता डेहरिया के खिलाफ वित्तीय अनियमितता एवं शासकीय कार्यो में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना की शिकायतों की जांच के बाद जबलपुर संभागायुक्त के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।